Move to Jagran APP

Union Bank LBO Exam Date 2024: यूनियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए डेट्स की घोषित, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

यूनियन बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक Union Bank LBO Exam 4 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक आयोजित करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:31 PM (IST)
Hero Image
Union Bank LBO Exam 4 से लेकर 8 दिसंबर होगा संपन्न।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से देश में लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके लिए अब UBI की ओर से एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा तिथि की जानकारी बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर साझा दी गई है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 4 से लेकर 8 दिसंबर 2024 तक करवाया जाएगा।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

यूनियन बैंक की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड किसी भी समय डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर मांगी गई डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

एडमिट कार्ड परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए अभ्यर्थी जब भी एग्जाम देने जाएं तो केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक ओरिजिनल वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती में चयनित होने के लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन/ ग्रुप डिस्कशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। ऑनलाइन एग्जामिनेशन में टोटल 155 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 200 अंक निर्धारित हैं। प्रश्न पत्र में सवाल रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन, एवं अंग्रेजी लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा लेटर राइटिंग एवं एस्से भी पूछा जायेगा जिसके लिए कुल 25 अंक निर्धारित हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न राज्यों ने कुल 1500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से आंध्र प्रदेश में 200, असम में 50, गुजरात में 200, कर्नाटक में 300, केरल में 100, महाराष्ट्र में 50, ओडिशा में 100, तमिलनाडु में 200, तेलंगाना में 200 और पश्चिम बंगाल में 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। आपको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें -  IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में JAM एवं AAO पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन कल से होंगे शुरू