Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP B.Ed JEE 2024: शुरू हुए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, आवेदन करने में इन नियमों का रखना होगा ध्यान

इस परीक्षा के लिए 3 मार्च 2024 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स विलंब शुल्क के साथ 4 मार्च से 10 मार्च 2024 तक आवेदन पत्र कर सकते हैं। इसके बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 अप्रैल 2024 से उपलब्ध होगा। यूपी बीएड 2024 प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल 2024 को आयोजित की जा सकती है।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 10 Feb 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
UP B.Ed JEE 2024: शुरू हुए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन,आवेदन करने में इन नियमों का रखना होगा ध्यान

 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 10 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फाॅर्म आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर स्वीकार किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2024 तक है।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना  

UP B.Ed JEE 2024: आवेदन करते वक्त इन नियमों का रखना होगा ध्यान

- बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वे एप्लीकेशन फॉर्म भरते वैलिड ईमेल आईडी एंटर करें।

- रजिस्ट्रेशन करते वक्त, जिस मोबाइल नंबर क यूज कर रहे हैं, वही कॉन्टेक्ट नंबर परीक्षा, काउसिंलिग एवं प्रवेश सहित समस्त प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जायेगा। इसलिए फोन नंबर भी ठीक हो।

- वैलिड आईडी और फोन नंबर के साथ-साथ कैंडिडेट्स अपने माता, पिता या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बतौर वैकल्पिक उपलब्ध कराएं।

-सभी प्रमाण पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापित किये जायेंगे। वैरीफाईड नहीं होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

- अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में आवेदन करेगें। 

UP B.Ed JEE 2024 Exam: लेट फीस के साथ इस डेट तक करें आवेदन

इस परीक्षा के लिए 3 मार्च, 2024 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स विलंब शुल्क के साथ 4 मार्च से 10 मार्च, 2024 तक आवेदन पत्र कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 अप्रैल, 2024 से उपलब्ध होगा। यूपी बीएड 2024 प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जा सकती है। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: B.Ed.JEE 2024: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन