UP Board Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा टाईम-टेबल जल्द, upmsp.edu.in पर रखें नजर
UP Board Date Sheet 2023 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध करा देगा।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 09:41 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। UP Board Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा राज्य के सम्बद्ध शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। परिषद द्वारा हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं के विषयवार कार्यक्रम हेतु यूपी बोर्ड डेटशीट 2023 कक्षा 10 और इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए यूपी बोर्ड डेटशीट 2023 कक्षा 12 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी। इन्हें छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक और सैद्धांतिक, दोनो परीक्षाओं के कार्यक्रम के लिए परिषद की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
UP Board Date Sheet 2023: इन स्टेप में कर पाएंगे यूपी बोर्ड डेटशीट 2022 डाउनलोड
ऐसे में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के जिन छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरा है, उन्हें अपनी कक्षा के लिए यूपी बोर्ड एग्जाम 2022 टाईम-टेबल डाउनलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए ‘महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड’ सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, परीक्षा कार्यक्रम पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। इसका प्रिंट लेने के बाद छात्रों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।