Move to Jagran APP

UP Board Date Sheet 2025 Class 12: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल डेट एवं विषय के अनुसार यहां से करें चेक

यूपी बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट (12th) बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 830 से 1145 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 515 तक किया जाएगा। डेट एवं सब्जेक्ट के अनुसार टाइम टेबल इस पेज से चेक कर लें।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 25 Nov 2024 05:52 PM (IST)
Hero Image
UP Board 12th Date Sheet 2025 यहां से करें चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) की ओर से सत्र 2024-25 के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। डेटशीट के मुताबिक इंटरमीडिएट यानी कि 12वीं कक्षा की बॉर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक करवाया जाएगा। बारहवीं कक्षा का पहला पेपर सैन्य विज्ञान, हिंदी एवं सामान्य हिंदी का आयोजित किया जायेगा वहीं अंतिम पेपर अंग्रेजी, कृषि गणित, कृषि रसायन विज्ञान को होगा।

डेट एवं सब्जेक्ट के अनुसार जानें टाइम टेबल

जो भी छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे किस विषय का पेपर किस तिथि में आयोजित किया जायेगा उसकी पूरी जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

UP Board 12th Time Table 2025

डेट विषय (पहली पाली) विषय (दूसरी पाली)
24 फरवरी 2025 सैन्य विज्ञान हिन्दी, सामान्य हिन्दी
28 फरवरी 2025 व्यवसाय अध्ययन- (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान सामान्य आधारिक विषय-(व्यावसायिक वर्ग के लिए), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी)- प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी)- षस्टम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए), एन0सी0सी0
1 मार्च 2025 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देश्यीय, स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एव वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेंटेनेंस, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0,

हेल्थ केयर-प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

नागरिक शास्त्र
3 मार्च 2025 जीव विज्ञान, गणित चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला
4 मार्च 2025 पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र- (वाणिज्य वर्ग के लिये) अर्थशास्त्र
5 मार्च 2025  उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल , तेलुगू , मलयालम, नेपाली इतिहास
6 मार्च 2025 संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला

भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र , तर्कशास्त्र

7 मार्च 2025  कंप्यूटर, शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए) मानव विज्ञान
8 मार्च 2025 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक, प्रिंटिंग एववेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेंटेनेंस, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0,

हेल्थ केयर-द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
10 मार्च 2025 काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक, प्रिंटिंग एववेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेंटेनेंस, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0, हेल्थ केयर-तृतीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए) भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि जन्तुविज्ञान- अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
11 मार्च 2025  फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक, प्रिंटिंग एववेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेंटेनेंस, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0, हेल्थ केयर-चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए) संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र-(कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये)
12 मार्च 2025 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक, प्रिंटिंग एववेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेंटेनेंस, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0, हेल्थ केयर-पंचम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए) अंग्रेजी, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
UP Board Time Table 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा की टाइमिंग सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें -  UP Board Time Table 2025: जानें किस तिथि में किस विषय की होगी परीक्षा, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का पूरा टाइम टेबल यहां से करें चेक