UP Board Exam Date 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं महाकुंभ की वजह से देरी से हो सकती हैं शुरू, जानें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेट शुरू किया जा सकता है। अमूमन हर वर्ष बोर्ड फरवरी माह में बोर्ड परीक्षाओं को शुरू करता है लेकिन इस बार महाकुंभ को देखते हुए इसमें देरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान के बाद किया जा सकता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अगले वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हो जायेगा। इसके बाद 14 जनवरी को शाही स्नान से 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व तक महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों में श्रद्धालु एकत्रित होंगे। ऐसे में प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में करवाया जाना संभव नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद में करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
केवल वर्ष 2022 में मार्च में हुई थीं परीक्षाएं
आपको बता दें पिछले 5 वर्षों से बोर्ड फरवरी माह में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता आ रहा है, इसमें केवल कोविड काल के दौरान वर्ष 2022 में ही बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च माह में करवाया गया था। लेकिन इस बार महाकुंभ के चलते बोर्ड फिर से मार्च माह में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर सकता है।
दिसंबर/ जनवरी में संपन्न होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में संपन्न करवा दी जाएंगी थ्योरी एग्जाम के लिए बोर्ड जल्द ही शासन के आदेशानुसार डेट शीट का एलान करेगा।सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं
आपको बता दें कि इस बार दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 54 लाख से भी अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में बोर्ड नकलविहीन परीक्षाओं के लिए इस बार सभी कक्षाओं में सीसीटीवी लगाएगा और इसी की निगरानी में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। नकलविहीन परीक्षाओं के लिए बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे और साथ ही परीक्षा कक्षों की निगरानी ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी।
54 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में लेंगे भाग
आपको बता दें कि इस वर्ष कुल 54,38,597 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए नामांकन किय है। इसमें से हाई स्कूल में 27,40,151 स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट में 26,98,446 स्टूडेंट्स ने नामांकन किया है।यह भी पढ़ें- अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई और जंगल बचाने के लिए आंदोलन, जानें कौन थे बिरसा मुंडा जिनके नाम पर होगा अब सराय काले खां चौक