Move to Jagran APP

UP Board Exams 2021: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ाई, करें चेक

UP Board Exams 2021उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha ParishadUPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 5 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 25 Dec 2020 11:07 AM (IST)
Hero Image
UP Board Exams 2021:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP)
UP Board Exams 2021:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 5 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल पोर्टल upmsp.edu.in पर जाना होगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रक्रिया 16 अक्टूबर, 2020 को शुरू की गई थी।आधिकारिक सूचना के अनुसार राज्य में COVID19 के बढ़ते मामलों के कारण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में सूचित किया था कि आवेदन फाॅर्म जमा करने के साथ-साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 5 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2020 से शुरू हुई थी। इस बीच हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि राज्य सरकार 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए प्राथमिकता के आधार पर सरकार द्वारा संचालित, सरकारी सहायता प्राप्त और बिना मान्यता प्राप्त लड़कियों के स्कूलों को परीक्षा केंद्रों में बदलने की योजना बना रही है। इसके साथ ही स्व-केंद्र नीति के तहत लड़कियों को अपने स्वयं के स्कूलों में परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुमति देने की योजना बना रही है।बता दें कि यूपी बोर्ड ने कक्षा 10, 12 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी के उपमुख्यमंत्री ने अगले साल मार्च और अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड 2020-21 परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है।