UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 1 से 8 तक के नतीजों की घोषणा आज, बिना परीक्षा होंगे प्रमोट
UP Board Result 2023 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन राज्य में स्थित तमाम विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए परिणाम की घोषणा आज 31 मार्च को की जानी है। पैरेंट्स रिपोर्ट कार्ड विद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 31 Mar 2023 08:49 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर महत्वपूर्ण दिन। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राज्य में स्थित तमाम विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानि शुक्रवार, 31 मार्च को की जानी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किया जा रहा है। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की तरफ से जारी एक आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के किसी भी छात्र या छात्रा को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने से रोका नहीं जाएगा।
UP Board Result 2023: ऐसे मिलेगा रिपोर्ट कार्ड
यूपी बोर्ड के स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए परिणाम जानने और रिपोर्ट कार्ड के लिए सम्बन्धित विद्यालय में संपर्क करना होगा। यूपी बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक इन स्टूडेंट्स के रिपोर्ट कार्ड को उनके स्कूल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने का निर्णय शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत लिया गया है, जिसके मुताबिक किसी भी छात्र या छात्रा को अनुत्तीर्ण घोषित नहीं किया जाएगा।