UP Board Result 2023: हाई स्कूल व इंटर परीक्षाफल के लिए इस डेट की तैयारी, चुनाव आयोग से मंजूरी का इंतजार
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2023 जैसे-जैसे अप्रैल 2023 का एक-एक दिन आगे बढ़ रहा है यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे 58 लाख छात्र-छात्राओं की धड़कने बढ़ रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी परीक्षाफल की तैयारी पूरी कर ली हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 18 Apr 2023 08:09 AM (IST)
UP Board Result 2023: जैसे-जैसे अप्रैल की एक-एक तारीख आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की धड़कने भी बढ़ रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) से सम्बद्ध राज्य में स्थित शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में पंजीकृत और इस साल आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित इन लाखों स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार है। आमतौर पर उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के तीन सप्ताह बाद परिणाम घोषित किए जाने के पैटर्न तो देखें तो अब परिणाम को लेकर अपडेट कभी भी जारी हो सकता है क्योंकि इस बार कॉपियों की जांच 31 मार्च को पूरी हो गई थी।
यह भी पढ़ें - UPMSP 10th, 12th Result 2023: 27 अप्रैल नहीं इससे पहले नतीजे घोषित करने की तैयारी यूपी बोर्ड की तैयारी
UP Board Result 2023: हाई स्कूल व इंटर परीक्षाफल के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी का इंतजार
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों एलान किया जा चुका है और चुनाव आयोग ने इसके लिए 4 और 11 मई की तारीखें निर्धारित की हैं। ऐसें में UPMSP द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा के लिए आयोग से अनुमति लेनी होगी। मीडिया अपडेट्स के मुताबिक यूपीएमएसपी द्वारा दोनों ही कक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां पूरी का जा चुकी हैं और इस समय आयोग से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।यह भी पढ़ें - UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार तेजी से हो रहा तैयार, जानें कब रिलीज हो सकता है परिणाम