UP Board Result 2024: इंतजार खत्म, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result 2024) घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और ऑफलाइन माध्यम से एसएमएस के जरिये से नतीजे प्राप्त कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board Result 2024) आज दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर घोषित किया गया है। अब छात्र-छात्राएं इन वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां पर रिजल्ट चेक करने के तरीके को बता रहे हैं, इसको फॉलो कर आप आसानी से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
UP Board Result 2024 OUT- नतीजे चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
वेबसाइट और एमएसएम से करें नतीजे
आपको बता दें यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑफलाइन माध्यम से एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- UP Board Toppers List 2024 LIVE: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित, नतीजों के जारी हुई टॉपर्स लिस्ट
ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस भी कक्षा (10वीं या 12वीं) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें। अब आपको नए पेज पर रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम जागरणजोश के 10वीं, 12वीं और 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।