UP Board Time Table 2025: जानें किस तिथि में किस विषय की होगी परीक्षा, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का पूरा टाइम टेबल यहां से करें चेक
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से वर्ष 2025 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। छात्र छात्राएं इस पेज से विषय एवं तिथि के अनुसार पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि किस डेट में किस सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होगी। इस वर्ष बोर्ड एग्जाम में 5438597 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होंगी। परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। जो भी अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं वे टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दी गई टेबल से भी 10वीं एवं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल विषय एवं तिथि के अनुसार चेक कर सकते हैं।
जानें किस डेट में होगी किस विषय की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट जारी की जा चुकी है। छात्र यहां से किस तिथि में किस विषय की परीक्षा होगी उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।