Move to Jagran APP

UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी, 20 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। स्टेट कोटा से प्रवेश लेने की सोच रहे अभ्यर्थी 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पहले चरण के लिए मेरिट लिस्ट 24 अगस्त को ही जारी कर दी जाएगी इसके बाद अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग करना होगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sat, 10 Aug 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
UP NEET UG Counselling 2024 डेट्स की पूरी डिटेल यहां से करें प्राप्त।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से यूपी नीट यूजी 2024 की प्रथम चक्र की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा काउंसिलिंग में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए 20 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। प्रथम चरण की काउंसिलिंग की डेट्स की जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज से भी डेट्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

प्रथम चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण डेट्स

  • ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख अपलोड करने की तिथि: 20 से 24 अगस्त 2024
  • पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि: 20 से 24 अगस्त 2024
  • मेरिट सूची घोषित होने की तिथि: 24 अगस्त 2024
  • ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि: 24 से 29 अगस्त 2024
  • सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि: 30 अगस्त 2024
  • आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि: 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक
यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग शेड्यूल 2024 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

काउंसिलिंग शुल्क

अभ्यर्थी यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए तय तिथियों में ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 2000 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को धरोहर धनराशि राजकीय क्षेत्र की सीटों हेतु 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये तथा निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज हेतु 1 लाख रुपये जमा करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद च्वाइस फिलिंग के लिए केवल वही उम्मीदवार अर्ह होंगे जिनके मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका होगा एवं जिन्होंने धरोहर धनराशि जमा की होगी।

यह भी पढ़ें- NEET PG 2024: 11 अगस्त को ही होगी परीक्षा, स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज