Move to Jagran APP

UP NEET UG Counselling 2024: इन स्टेप्स में पूरी होगी उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसिलिंग, एडमिशन के लिए ये दस्तावेज होंगे अहम

मेडिकल डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS BDS BHMS BAMS BYMS BUMS आदि) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक होगा। काउंसिलिंग में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी यहां से आवश्यक दस्तावेजों एवं उत्तर प्रदेश के टॉप संस्थानों की लिस्ट देख सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 03 Jul 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
UP NEET UG Counselling 2024 के लिए जल्द आएगा शेड्यूल।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। अब मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BYMS, BUMS, आदि) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की शुरुआत होगी जो 6 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी। यह काउंसिलिंग ऑल इंडिया रैंक (AIQ) के तहत शुरू की जाएगी जिसमें 15 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य से हैं और ऑल इंडिया रैंक में सीट हासिल नहीं कर सकेंगे वे स्टेट कोटे की सीट से प्रवेश पा सकेंगे। इसके लिए काउंसिलिंग का आयोजन महानिदेशालय चिकत्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की ओर से किया जाएगा। अभ्यर्थी इस काउंसिलिंग में भाग लेकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

इन स्टेप्स से पूरी होगी काउंसिलिंग

प्रवेश प्राप्त करने के लिए काउंसिलिंग निम्न स्टेप्स में पूरी की जाएगी। पहले स्टेप में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण होने के बाद दूसरे स्टेप में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना है। तीसरे स्टेप में उम्मीदवारों को सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा। इसके बाद चौथी स्टेप में च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग करना होगा। अब अंत में पांचवीं स्टेप में सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया जायेगा। इसके बाद छात्रों को तय संस्थान में तय तिथियों में रिपोर्ट करके प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

एडमिशन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैध पहचान प्रमाण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्कैन किये हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि प्रस्तुत करना होगा।

उत्तर प्रदेश के मेडिकल संस्थान

  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 622
  • गणेश शंकर विधार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर, [सरकारी। ] सहशिक्षा - 2732
  • सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4026
  • मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रज्ञाराज, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 1558
  • लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4230
  • महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4908
  • बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4135
  • उत्तर प्रदेश चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा, [सरकार। ] सहशिक्षा - 7295
  • मेडिकल कॉलेज, आज़मगढ़, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9807
  • मेडिकल कॉलेज, बांदा, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10365
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 2927
  • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, बदायूँ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9366
  • सरकारी. चिकित्सा विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा, [सरकार। ] सह-शिक्षा - 3350
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, अयोध्या, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9364
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, बस्ती, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12181
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, बहराइच, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 11013
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, शाहजहाँपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10232
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, फ़िरोज़ाबाद, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10213
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, हरदोई, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10837
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, फ़तेहपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 13317
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, एटा, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12221
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, ग़ाज़ीपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12442
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, प्रतापगढ़, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 13408
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थ नगर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 11700
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, देवरिया, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 11364
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, मिर्ज़ापुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12492
  • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, जौनपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 13057
  • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकरनगर, [सरकार। ] सह-शिक्षा - 10797
  • सरकारी. मेडिकल कॉलेज,कन्नौज, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10028
  • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, जालौन, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9646
  • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 5188
  • डेंटल फैकल्टी, केजीएमयू, लखनऊ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 15409
यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling Process: एडमिशन से पहले जान लें AIQ और स्टेट कोटा, नीट यूजी के लिए काउंसिलिंग प्रॉसेस 6 जुलाई से शुरू होगी