UP NEET UG Counselling: यूपी नीट यूजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, इस डेट तक करें आवेदन
UP NEET UG 2023 Counselling महानिदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक यूपी नीट यूजी सेकेंड राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू होकर 18 अगस्त 2023 तक चलेगी। पंजीकरण करने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स को सिक्योरिटी सुरक्षा राशि 19 अगस्त 2023 तक जमा करनी होगी। वहीं दस्तावेज़ सत्यापन ऑनलाइन 19 अगस्त तक किया जाएगा।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 16 Aug 2023 04:37 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। UP NEET UG 2023 Counselling: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस समेत अन्य सीटों पर दाखिले के लिए फिलहाल यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में हाल ही में पहला राउंड पूरा हो चुका है। आज यानी कि 16 अगस्त, 2023 से दूसरे दौर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स चाहें तो इस दौर के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर upneet.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महानिदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूपी नीट यूजी सेकेंड राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू होकर 18 अगस्त, 2023 तक चलेगी। पंजीकरण करने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स को सिक्योरिटी सुरक्षा राशि 19 अगस्त, 2023 तक जमा करनी होगी। वहीं, दस्तावेज़ सत्यापन ऑनलाइन 19 अगस्त तक किया जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त, 2023 को मेरिट सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवार 21 अगस्त से 24 अगस्त तक विकल्प भर सकते हैं। सीट आवंटन का परिणाम 25 और 26 अगस्त 2023 जारी किया जाएगा। इसके बाद आवंटन पत्र 28 अगस्त से 02 सितंबर, 2023 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। वहीं, कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 28, 29 अगस्त और 1, 2 सितंबर, 2023 है।
UP NEET UG 2023 Counselling: उत्तर प्रदेश नीट यूजी राउंड 2 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध यूपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।