UP PCS Prelims 2024 Admit Card: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड किसी भी समय हो सकते हैं जारी, परीक्षा 17 मार्च को होगी
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से पीसीएस 2024 प्रीलिम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी होने की संभावना है। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं होंगे। पीसीएस प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 17 मार्च 2024 को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रीलिम एग्जाम 2024 का आयोजन 17 मार्च 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। जिन भी उम्मीदवारों ने यूपी पीसीएस 2024 प्रीलिम एग्जाम में शामिल होने के लिए तय तिथियों में आवेदन किया है वे प्रवेश पत्र जारी होते ही मांगी गयी डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
UPPSC Admit Card 2024: दो शिफ्ट में आयोजित होगा एग्जाम
यूपी पीसीएस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक संपन्न करवाया जाएगा वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व जारी किये जा सकते हैं, इससे अनुमान है कि प्रवेश पत्र कभी भी जारी हो सकते हैं।UPPSC Pre 2024 Admit Card: इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
- यूपी पीसीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गयी डिटेल (लॉग इन) डिटेल भरकर सबमिट करें।
- जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।