UP Police Constable Physical Test: जानें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल PET के लिए योग्यता एवं मापदंड, फिजिकल टेस्ट दिसंबर में शुरू होंगे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है जिसमें 174316 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। अब इन उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) में शामिल होना होगा। फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की शुरुआत दिसंबर 2024 माह के तीसरे सप्ताह में की जा सकती है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। पहले चरण की परीक्षा में 174316 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। अब इन उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। यूपी पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) का कार्य दिसंबर 2024 माह के तीसरे सप्ताह में शुरू किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट्स की घोषणा अलग से की जाएगी।
पीईटी के लिए क्या है पात्रता
आपको बता दें कि यूपी पुलिस कॉस्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तय समय में दौड़ पूरी करनी होगी और साथ ही वर्ग के अनुसार उनकी न्यूनतम लंबाई (सीना/ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) होना भी आवश्यक है।
कितनी लगानी होगी दौड़
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।वर्ग के अनुसार कितनी होगी चाहिए लंबाई
शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
फिजिकल टेस्ट के लिए सफल उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर एग्जाम तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे जहां से आप मांगी गए डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
ध्यान रखें कि फिजिकल के साथ ही डॉक्युमेन्ट वेरिफिक्शन भी किया जायेगा। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से सभी आवश्यक दस्तावेजों की फाइल तैयार करके रख लें। मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध न करवा पाने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण में भाग लेने से रोक दिया जाएगा।यह भी पढ़ें- Karnataka Bank Recruitment: कर्नाटक बैंक लिमिटेड में ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई