Move to Jagran APP

UP Police Constable Re-Exam 2024: फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा की तारीख का सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस

उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार के अधिक कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा फरवरी में आयोजित और पेपर लीक की घटना के चलते फिर रद्द की गई परीक्षा की फिर से आयोजन की तारीख (UP Police Constable Re-Exam 2024 Date) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें परीक्षा की तारीख 29 व 30 जून बताई गई है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 17 May 2024 06:28 PM (IST)
Hero Image
UP Police Constable Re-Exam 2024 Date: पुनर्परीक्षा की तारीखों का इंतजार 48 लाख उम्मीदवारों को।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा 2024 की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायर नोटिस फर्जी है। यह जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज यानी शुक्रवार, 17 मई को आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से अपडेट जारी करके दी।

UP Police Constable Re-Exam 2024 Date: क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार के अधिक कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा फरवरी में आयोजित और पेपर लीक की घटना के चलते फिर रद्द की गई परीक्षा की फिर से आयोजन की तारीख (UP Police Constable Re-Exam 2024 Date) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में UPPRPB के नाम से 16 मई 2024 की तारीख के साथ विज्ञप्ति जारी किए जाने और इसमें पुनर्परीक्षा का आयोजन 29 व 30 जून को किए जाने का दावे किए जा रहे हैं।

UP Police Constable Re-Exam 2024 Date: कब होनी ही पुनर्परीक्षा?

UPPRPB ने यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी 2024 को किया था। हालांकि, परीक्षा के दौरान पेपर लीक की सामने आई घटना और इसे लेकर उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार दर्ज कराए गए विरोध के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा 24 फरवरी को की थी।

इसके साथ ही सीएम ने इस परीक्षा का आयोजन 6 माह के भीतर कराए जाने के निर्देश UPPRPB को दिए थे। इस आदेश के मद्देनजर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 तक किया जाना है।

यह भी पढ़ें - UP Police Constable Exam: योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, कैंसिल की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा