Move to Jagran APP

UP Police Constable Result 2024: सीएम योगी ने यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा परिणाम पर दी ये जानकारी, पढ़ें अपडेट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स जैसे- एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल एंटर करने के बाद नतीजे आपके सामने प्रदर्शित हो जाएंगे। इसके बाद इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 09 Nov 2024 11:12 AM (IST)
Hero Image
UP Police Constable Result 2024: आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे नतीजे
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में घोषणा की है कि कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के नतीजो का एलान जल्द किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने यह बयान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया है। इस सभा में सीएम ने यह भी बताया कि परिणाम पूरी पारदर्शिता के साथ जारी कर दिए जाएंगे। 

Uttar Pradesh Police Constable Exam Result Date 2024: दो फेज में आयोजित होगी यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल लिखित परीक्षा 

राज्य में 60 हजार से अधिक पदों पर होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त में हुआ था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से होने वाला यह एग्जाम दो फेज में कडक्ट कराया गया था।पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को संचालित किया गया था। दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को हुई थी। सभी परीक्षा के दिनों में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी। इसके बाद से अभ्यर्थी नतीजो की राह देख रहे हैं।

Uttar Pradesh Police Constable Exam Result Date 2024: प्रोविनजल और फाइनल आंसर-की हो चुकी है रिलीज

उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पहले ही रिलीज हो चुकी है। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2024 थी। परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर कुंजी 30 अक्टूबर को जारी की गई थी। कैंडिडेट्स को 9 नवंबर, 2024 तक वेबसाइट पर उत्तरकुंजी देखने का मौका दिया गया था। अब परिणाम का इंतजार है, जिसके जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। साथ ही उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके कैंडिडेट्स आसानी से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। 

Uttar Pradesh Police Constable Exam Result Date 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

नतीजो की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर जाएं। कॉन्स्टेबल परिणाम लिंक खोलें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें। सबमिट करें और अपना रिजल्ट जांच लें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।