UP Police Constable Result 2024: कभी भी जारी हो सकता है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, लिंक uppbpb.gov.in पर होगा एक्टिव
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिखित परीक्षा का रिजल्ट कभी भी घोषित किये जाने की संभावना है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी-पीएसटी नवंबर या दिसंबर माह में आयोजित हो सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 रिटेन टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार इस माह अंत तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को रिजल्ट तैयार करना है। अब ऐसे में उम्मीद है कि पुलिस विभाग की ओर से किसी भी समय नतीजे घोषित किये जा सकते हैं।
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे।
क्या दिवाली के बाद जारी होगा परिणाम?
एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट दिवाली से पहले आने की संभावना थी, लेकिन अभी तक परिणाम के बारे में बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में अनुमान है कि नतीजे अब दीपावली के त्योहार के बाद जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 जांचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको आपको रिजल्ट से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इसमें अपने रोल नंबर की जांच कर सकेंगे।
सफल अभ्यर्थी पीईटी- पीएसटी में ले सकेंगे भाग
रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए डेट्स की घोषणा रिजल्ट जारी होने के बाद कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीईटी पीएसटी पीएसटी का आयोजन नवंबर या दिसंबर माह में करवाया जा सकता है।फिजिकल टेस्ट की तैयारी अभी से कर दें शुरू
अभ्यर्थी जिनको लगता है कि वे रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त कर लेंगे दौड़ आदि की प्रैक्टिस अभी से शुरू कर दें ताकी वे फिजिकल टेस्ट में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकें। टेस्ट में सफल न होने पर आपको अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह नहीं दी जाएगी।यह भी पढ़ें- CG SI Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, एप्लीकेशन प्रॉसेस-पात्रता की डिटेल यहां से करें चेक