UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट कब होगा जारी, यहां से पढ़ें अपडेट
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिखित परीक्षा का रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होने का अनुमान है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे। रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी पीईटी एवं पीएसटी में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। फिजिकल टेस्ट के लिए डेट नतीजे जारी होने के बाद जारी की जाएंगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। इसके बाद अब जल्द ही रिजल्ट जारी होने का अनुमान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे नवंबर के तीसरे सप्ताह में घोषित किये जा सकते हैं। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में सफल होंगे वे फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे नतीजे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम की जांच कर सकेंगे-
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 जांचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको आपको रिजल्ट से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इसमें अपने रोल नंबर की जांच कर सकेंगे।
फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता एवं मापदंड
फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।कितनी होनी चाहिए लंबाई
जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी आवश्यक है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
यह भी पढ़ें - UP Police: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट