UP Police कॉन्स्टेबल फाइनल आंसर की कल तक की जा सकती है चेक, अगले सप्ताह रिजल्ट जारी होने की उम्मीद!
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी प्राप्त करने की लास्ट डेट 9 नवंबर निर्धारित है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अंतिम उत्तर कुंजी चेक नहीं की है तो तुरंत ही कैंडिडेट लॉग इन में जाकर इसे डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट अगले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की 2 नवंबर को जारी की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अंतिम उत्तर कुंजी चेक नहीं की है वे कल यानी 9 नवंबर तक कैंडिडेट लॉग इन में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। कल के बाद फाइनल उत्तर कुंजी चेक करने के लिए विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
70 प्रश्नों पर आपत्तियां पाई गई उचित
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई कुल 70 आपत्तियों को उचित पाया गया है। इसमें से 25 प्रश्नों के उत्तरों को गलत पाया गया है जिसके चलते इन सभी प्रश्नों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।इसके अलावा 29 प्रश्न ऐसे थे जिनके एक से अधिक विकल्प सही पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में जिन उम्मीदवारों ने सही विकल्पों को चुना हैं उन्हें अंक प्रदान किया जायेगा। इन सभी के अतिरिक्त 16 प्रश्नों के उत्तरों विकल्पों में परिवर्तन किया गया है।
फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
कल फाइनल आंसर की विंडो बंद होने के बाद पुलिस विभाग की ओर से रिजल्ट जारी किये जाने की तैयारी की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को परिणाम फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर ही तैयार होगा।क्या अगले सप्ताह आएगा रिजल्ट?
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीपीआरपीबी की ओर से रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। ऐसे में अनुमान है कि अगले सप्ताह के अंत तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाये। हालांकि अभी तक पुलिस विभाग या राज्य सरकार की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे परिणाम
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 चेक के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।