Move to Jagran APP

UP Police SI Recruitment: यूपी के युवाओं के लिए बड़ी खबर, सब इंस्पेक्टर के पदों पर शुरू होने वाली है भर्ती

UP Police SI Recruitment 2023 परीक्षा एजेंसियों को अपनी EOI यानी कि रूचि की अभिव्यक्ति 25 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेजनी होगी। इसके अलावा जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर किसी भी एजेंसी या कंपनी को इस संबंध में कोई भी कंफ्यूजन है तो इसके लिए samparkuppbpb.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट किया जा सकता है।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 06 Sep 2023 11:21 AM (IST)
Hero Image
UP Police SI Recruitment 2023: यूपी पुलिस में जल्द शुरू होगी एसआई के पदों पर भर्ती
एजुकेशन डेस्क। UP Police SI Recruitment 2023: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यूपी में जल्द ही सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है। अभी यह जानकारी तो नहीं है कि यह नियुक्तियां कितने पदों पर होनी है। कब से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन हां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। इसके तहत, परीक्षा आयोजित करने की इच्छुक कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

UP Police SI Recruitment 2023: 25 सितंबर है लास्ट डेट 

परीक्षा एजेंसियों को अपनी EOI यानी कि रूचि की अभिव्यक्ति 25 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेजनी होगी। इसके अलावा, जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर किसी भी एजेंसी या कंपनी को इस संबंध में कोई भी कंफ्यूजन है तो इसके लिए sampark@uppbpb.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।

ईओआई प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसी का चयन हो जाएगा। इसके बाद एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इस सूचना में भर्ती की सभी डिटेल्स शामिल होगी जैसे- एसआई पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा, शुल्क, आवेदन शुरू होने की तारीख से लेकर अंतिम डेट तक। सब डिटेल्स शामिल होगी। यह आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। उम्मीद यही जताई जा रही है कि सूचना जल्द जारी होगी, क्योंकि कंपनियों को EOI के लिए पच्चीस सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया है। इस आधार पर यह प्रक्रिया पूरी होते ही नोटिफिकेशन जारी होगा। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर चेक करना होगा।