JEECUP Result Out: हो गया यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम का एलान, jeecup.admissions.nic.in पर देखें
JEECUP UP Polytechnic Results 2023 यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 6 अगस्त 2023 तक किया गया था। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को इसे चेक करने के बाद आपत्ति उठाने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इसके लिए 11 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था। वहीं अब रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Thu, 17 Aug 2023 12:37 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। JEECUP Exam Result 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) ने आज, 17 अगस्त, 2023 को नतीजों का एलान कर दिया है। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है। परीक्षा परिणाम की राह देख रहे स्टूडेंट्स इसे पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिन्हें देखकर नतीजे आसानी से देखे जा सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें नतीजे UP Polytechnic Result 2023: इन तिथियों में हुई थी परीक्षा
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 6 अगस्त, 2023 तक किया गया था। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को इसे चेक करने के बाद आपत्ति उठाने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इसके लिए 11 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया था। इसके बाद से अब नतीजों की राह देखी जा रही है। नतीजों के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी रिलीज हो सकती हैं। वहीं, नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल https://jeecup.admissions.nic.in पर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - JEECUP Result 2023 DATE: आज घोषित हो सकता है यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट
UP Polytechnic Result 2023: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट--jeecup.admissions.nic.in पर जाना चाहिए। इसके बाद, दिखाई देने वाले होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है JEECUP Result 2 2023। इसके बाद अब स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर और पासवर्ड एंटर करें। अब आपके सामने रिजल्ट की प्रति खुलकर सामने आ जाएगी। इसके बाद आप उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।यह भी पढ़ें: UP Polytechnic Result 2023: घोषित हुए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस रिजल्ट, इन लिंक से देखें रैंक व स्कोर कार्ड