UPSSSC PET 2024 Notification पर जल्द आ सकती है अपडेट, ग्रुप C पदों पर चयनित होने के लिए परीक्षा में भाग लेना आवश्यक
यूपीएसएसएससी की ओर से जल्द ही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET 2024) के लिए नोटिफकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। ध्यान रखें की उत्तर प्रदेश राज्य में समूह ग पदों पर होने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। एग्जाम में 10th से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET 2024) की तैयारियों में लगे कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा के लिए अधिसूचना यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट का बाद जारी की जा सकती है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों ने अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
कहां और कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू होते ही अभ्यथियो को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करेंगे। अंत में उम्मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और पूर्ण रूप से भरे फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
आवेदन शुल्क
यूपीएसएसएससी पीईटी 2024 एग्जाम में आवेदन के साथ जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 185 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 85 रुपये एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये तय किया गया है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।ध्यान रखें कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए 10वीं कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर चुके सभी अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। हालांकि आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, हालांकि ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
किन भर्तियों ले सकेंगे भाग
आपको बता दें कि वर्ष 2020 से यूपी में लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, वन रक्षक सहित अन्य भर्तियों में भाग लेने के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में भाग लेना आवश्यक है। अगर आप इस परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं तो ऐसी स्थिति में राज्य में ग्रुप सी (समूह ग) के तहत होने वाली किसी भी भर्ती में आप भाग नहीं ले पायेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Union Bank LBO Recruitment 2024: लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, ग्रेजुएट अभ्यर्थी तुरंत कर लें अप्लाई