UPPSC Exam Calendar 2024: मार्च में प्री और July में होगी पीसीएस मेंस परीक्षा, यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आगामी भर्तियों के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को कराई जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा 07 जुलाई 2024 को कंडक्ट कराई जाएगी। इसके अलावा यूपीपीएससी रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है। वहीं असिस्टेंट टाउन प्लानर एटीपी प्री एग्जाम 4 अप्रैल 2024 को कराया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UPPSC PCS Exam 2024) का आयोजन मार्च में किया जाएगा। वहीं प्रीलिम्स के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढें आधिकारिक सूचना
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आगामी भर्तियों के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को कराई जाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को कंडक्ट कराई जाएगी। इसके अलावा, यूपीपीएससी रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को प्रस्तावित है।
ये हैं परीक्षा की तिथियां असिस्टेंट टाउन प्लानर एटीपी प्री एग्जाम 4 अप्रैल, 2024 को कराया जाएगा। एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी 2023 टाइपिंग/ शार्टहैंड 09 अप्रैल, 2024 को आयोजित होगी। इसके अलावा, स्टाफ नर्स एलोपैथी मेंस फेज एग्जाम 2 का आयोजन 24 अप्रैल, 2024 को और स्टाफ नर्स यूनानी/ आयुर्वेदिक 2023 मेंस एग्जाम 9 जून, 2024 को कराया जाएगा। डिटेल्ड में शेड्यूल की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि यूपीपीएससी भर्तियों के लिए प्रवेश पत्र आमतौर पर निर्धारित परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले जारी किए जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इनके लिए भी इन्हीं तिथियों में हॉल टिकट जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
टेंटेटिव है एग्जाम डेट्सजारी सूचना में यह भी कहा गया है कि यह परीक्षा तिथियां संभावित है। इसका मतलब यह है कि विशेष परिस्थितियों में इन तिथियों में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही, उपयुक्त पदों के लिए अर्हता धारित करने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे फौरन एकल अवसरीय पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करके ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें, जिससे पद के विज्ञापन की अवधि में उन्हें आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई न हो।
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए आवेदन 29 जनवरी तक, 220 पद