Move to Jagran APP

UPPSC ने PCS, RO/ ARO एग्जाम डेट की घोषणा, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं, uppsc.up.nic.in पर चेक करें तारीख

यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को होगा। यह एग्जाम दो पालियों में कराया जाएगा। इसी तरह आरओ/एआरओ एग्जाम भी दिसंबर के महीने में आयोजित होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बता दें कि पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा पहले 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित होनी थी।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 06 Nov 2024 11:11 AM (IST)
Hero Image
UPPSC PCS Exam Date 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आरओ/ एआरओ एग्जाम डेट जारी
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स, एओ/ एआरओ परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। इसके मुताबिक, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। एओ/ एआरओ परीक्षा भी दिसंबर के महीने में ही आयोजित की जाएगी। यूपीपीएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक सूचना की जांच कर लें।

UPPSC RO/ARO Exam Date 2024: दो दिनों में होगी परीक्षा 

(Image-freepik)

यूपीपीएससी आरओ और एआरओ परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। 22 दिसंबर को परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसके अलावा, दूसरे दिन परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी।

UPPSC PCS Prelims Exam 2024: दो पालियों में होगी परीक्षा 

यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर, 2024 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक कराई जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। यह एग्जाम प्रदेश के 41 जनपदों में होगी।

UPPSC PCS Prelims, ARO, RO  2024 Examination Date: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आरओ/ एआरओ परीक्षा की डेट जांचने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आरओ/ एआरओ परीक्षा की डेट जांचने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उस जाएं, जहां लिखा है नया क्या है। अब आवश्यकतानुसार पीसीएस या एओ/एआरओ परीक्षा नोटिस खोलें। परीक्षा तिथियों वाली एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब तिथि की जांच करें। अब पीडीएफ को डाउनलोड करें और परीक्षा नोटिस को सेव करके भविष्य के लिए रख लें। 

UPPSC PCS Prelims 2024 Exam: पहले अक्टूबर को होनी थी प्रीलिम्स परीक्षा 

बता दें कि इसके पहले, यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग ने इस संबंध में जारी सूचना में कहा था कि परीक्षा संभवतः दिसंबर 2024 के मध्य में आयोजित की जाएगी। वहीं, अब एग्जाम डेट जारी कर दी गई है।