UPPSC PCS Admit Card 20233: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, प्रिलिम्स 14 मई को
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2023 सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 14 मई को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड आयोग ने 2 मई को जारी कर दिए।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 03 May 2023 08:45 AM (IST)
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा यूपी पीसीएस प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2023 को मंगलवार, 2 मई 2023 को जारी किया गया और इसके साथ ही यूपीपीएससी ने उत्तर प्रदेश पीसीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC PCS प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
UPPSC PCS Admit Card 20233: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को
इससे पहले, यूपीपीएससी ने यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तिथि की घोषणा की थी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक प्रिलिम्स का आयोजन 14 मई को किया जाना है। ऐसे में आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड करीब दो सप्ताह पहले ही जारी कर दिए ताकि वे एग्जाम-डे के लिए अपना ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकें। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए यूपी पीसीएस प्रिलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तिथि, जेंडर और स्क्रीन पर दिए वेरीफिकेशन कोड को भरकर सबमिट करना होगा।यह भी पढ़ें - SSC CGL 2023: लास्ट डेट अलर्ट, केंद्र सरकार की इन 7500 नौकरियों के लिए आज ही करें अप्लाई