UPRTOU Admission 2024: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी सहित अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश शुरू, ये रही डिटेल
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (UPRTOU) की ओर से यूजी पीजी डिल्पोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस ओपन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म समर्थ पोर्टल uprtouadm.samarth.edu.in पर उपलब्ध है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (UPRTOU) की ओर से विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), डिल्पोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी UPRTOU के इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से समर्थ पोर्टल uprtouadm.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 तय की गई है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में लिए पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
पात्रता एवं मापदंड
यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण, पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी प्रकार सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए 8वीं से लेकर बैचलर डिग्री तक, डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कोर्स के अनुसार पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थी ब्रोशर का अवलोकन अवश्य कर लें।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- विभिन्न प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले समर्थ पोर्टल uprtouadm.samarth.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले कोर्स के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी है। इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब मांगी गई सभी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अभ्यर्थी अन्य डिटेल एवं कोर्स आदि का चयन कर सकते हैं।
- अंत में आपको उस कोर्स के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क सभी पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग निर्धारित है। अभ्यर्थी को चुने हुए कोर्स के मुताबिक ही शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।