Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC CAPF 2022: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 253 पदों पर होनी हैं नियुक्ति

UPSC CAPF 2022 यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 (UPSC CAPF Exam 2022) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर आवेदन करें क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी होने पर पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 01:49 PM (IST)
Hero Image
UPSC CAPF 2022: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 (UPSC CAPF Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC CAPF 2022: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 (UPSC CAPF Exam 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक सूचना वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज की है। शेड्यूल के लिए इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 20 अप्रैल, 2022 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2022 तक है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से 253 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

UPSC CAPF Exam 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान 

यूपीएससी सीएपीएफ एसी अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20 अप्रैल, 2022

यूपीएससी सीएपीएफ एसी रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तिथि- 20 अप्रैल, 2022

यूपीएससी सीएपीएफ एसी आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2022

यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड 2022- 20 जुलाई 2022 तक संभावित

यूपीएससी सीएपीएफ 2022 परीक्षा तिथि 7 अगस्त, 2022

UPSC CAPF Exam 2022: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।इसके बाद, पंजीकरण के बाद भाग II पंजीकरण पर क्लिक करें।अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। एक बार पेज को डाउनलोड करें। इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।