Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC CAPF Final Result 2023: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, 312 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (सहायक कमांडेंट) भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस लिस्ट में सुदेश सिंह ने टॉप किया है। आपको बता दें कि 259 पदों पर निकाली गई रिक्तियों में कुल 312 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट लिस्ट इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sat, 06 Jul 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
UPSC CAPF Final Result 2023 यहां से करें चेक।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (सहायक कमांडेंट) भर्ती 2023 के लिए फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। अंतिम रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का सीरियल नंबर, रोल नंबर एवं नाम दर्ज है।

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 में इन अभ्यर्थियों ने हासिल किया टॉप 10 स्थान

  • सुदेश सिंह
  • मनुकांश अग्रवाल
  • प्रगुण तिवारी
  • गजेरा फेमिन जयसुखभाई
  • फैज अहमद
  • मेघल कुमार
  • विशाल गोस्वामी
  • येलमामे कुणाल सोमनाथ
  • अंशुमन राज
  • सुमित नारायण

कैसे डाउनलोड करें पीडीएफ

यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2023 अंतिम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर What’s New में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आपको अगले पेज पर दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं।

UPSC CAPF Final Result 2023 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

312 उम्मीदवारों को हुआ चयन

यूपीएससी की ओर से यह भर्ती कुल 359 रिक्त पदों पर निकाली गई थी लेकिन इसके सापेक्ष 312 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसमें से जनरल वर्ग से 112 पदों, ईडब्ल्यूएस से 33, ओबीसी से 95, एससी वर्ग से 47 और एसटी वर्ग से 25 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना में 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, इन स्टेप्स से भरें फॉर्म