Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC CDS 2 Exam 2021 Final Result: इन उम्मीदवारों का हुआ सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा में चयन, अंतिम सूची जारी

UPSC CDS 2 Exam 2021 Final Result यूनियन पब्लिस सर्विस कमीशन द्वारा कंबाईंड डिफेंस सर्विस एग्जाम के वर्ष 2021 के दूसरे फेज के फाइनल रिजल्ट की घोषणा वीरवार 11 अगस्त 2022 को कर दी और इसके साथ ही अतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 10:34 AM (IST)
Hero Image
यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2021 अंतिम परिणाम देखने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर एक्टिव है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC CDS 2 Exam 2021 Final Result: वर्ष 2021 की दूसरी सीडीएस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2021 और इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्ष 2021 अंतिम नतीजों की घोषणा वीरवार, 11 अगस्त 2022 को की गई और इसके साथ ही अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी कर दी गई है।

UPSC CDS 2 Exam 2021 Final Result: अंतिम सूची जारी

ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2021 में सफल घोषित किए जाने के बाद एसएसबी राउंड में सम्मिलित हुए थे, वे अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम और रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। उम्मीदवारों इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ओपेन हुई पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर सर्च करना होगा।

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2021 अंतिम चयन सूची इस लिंक से देखें

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2021 को लेकर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक चयन सूची में उन 214 उम्मीदवारों को सम्मिलित किया गया है जिन्होंने अक्टूबर 2022 में शुरू होने वाले (i) 116वें अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (गैर-तकनीकी) (पुरुषों के लिए) और (ii) 30वें अल्पकालिक सेवा कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई में प्रवेश के लिए अंतिम रूप से अर्हता प्राप्त कर ली है। पुरुष उम्मीदवारों की सूची में ओटीए देहरादून, नौसेना अकादमी इझीमाला, केरल और वायु सेना अकादमी हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुशंसित उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।