Move to Jagran APP

UPSC CDS I Results 2024: यूपीएससी ने सम्मिलित रक्षा सेवा-CDS रिजल्ट नेम वाइज किया जारी, यहां से डाउनलोड करें PDF

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से सीडीएस 1 एग्जामिनेशन के लिए नेम वाइज रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ ही नाम भी दर्ज है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है वे अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 31 Jul 2024 04:56 PM (IST)
Hero Image
UPSC CDS I Results 2024 By Name PDF यहां से करें डाउनलोड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सम्मिलित रक्षा सेवा 1 परीक्षा रिजल्ट (UPSC CDS I Results by name) नाम के अनुसार जारी कर दिया है। इससे पहले सीडीएस 1 रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था। नेम वाइस रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। नाम के साथ ही इस लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर भी दर्ज है।

इस तरीके से चेक करें नेम वाइज रिजल्ट

  • यूपीएससी सीडीएस 1 रिजल्ट (नाम के अनुसार) चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट upsc.gov.in पर करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्हाट्स न्यू सेक्शन में Combined Defence Services Examination (I), 2024 लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Written Result (with name) के आगे दिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपना रोल नंबर एवं नाम चेक कर सकते हैं।
UPSC CDS I Results 2024 (with name) चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

अपना नाम ढूंढ़ने के लिए आपको पीडीएफ ओपन होने के बाद Ctrl+F दबाना है और उसके बाद अपना नाम लिखना है। इसके बाद आपका नाम हाईलाइट हो जायेगा।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 457 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए 32 पद, एयर फोर्स के लिए 32 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए 275 पद और OTA महिला के लिए 18 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- JPSC Recruitment 2024: झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 170 पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, ये रही भर्ती डिटेल