UPSC CMS Result 2024 OUT: यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें PDF
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज हैं। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही परिणाम वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया गया है। आपको बता दें कि परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर/ नाम दर्ज हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से पीडीएफ डाउनलोड करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
कैटेगरी 1 में 163 वहीं कैटेगरी 2 में 664 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
आपको बता दें कि यूपीएससी सीएमएस भर्ती कैटेगरी 1 में 163 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से जनरल वर्ग से 114, एससी से 24, एसटी से 12 और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 13 अभ्यर्थियों को चुना गया है। इसी प्रकार कैटेगरी 2 में कुल 664 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से जनरल से 278, ओबीसी से 155, एससी से 110, एसटी से 53 और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 68 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- यूपीएससी सीएमएस मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New में सीएमएस फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर ombined Medical Services Examination, 2024 के आगे Final Result पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज है उनको अब आयोग की ओर से तय समय में दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। अभ्यर्थियों को नियुक्ति तभी प्रदान की जाएगी जब वे डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त कर लेंगे, अन्यथा की स्थिति में उनकी भर्ती रद्द की जा सकती है।