Move to Jagran APP

UPSC Combined Geo-Scientist इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर हुआ जारी, 9 दिसंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार

यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने जा रहे बाहरी कैंडिडेट्स को यात्रा भत्ता मिलेगा। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को कुछ शर्तें माननी होंगी। नियमों से जुड़ी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मौजूद नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। साक्षात्कार प्रक्रिया 12 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
यूपीएससी ने कंबाइंड-जियो साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024 इंटरव्यू शेड्यूल आधिकारिक वेसबाइट पर जारी किया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी ने कंबाइंड-जियो साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किया गया है। साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। सााथ ही तय तिथि पर साक्षात्कार राउंड के लिए पहुंच सकते हैं। 

UPSC Combined Geo-Scientist Interview schedule 2024: www. upsc.gov.in पर जारी होंगे यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट इंटरव्यू एडमिट कार्ड 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2024 का इंटरव्यू 9 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगे, जो कि 12 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन लेटर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https:// www. upsc.gov.in और https://www.upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे। जारी सूचना में आगे यह भी कहा गया है कि, उम्मीदवारों को आवंटित व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तारीख और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, आयोग ने साक्षात्कार/पीटी बोर्ड में भाग लेने के लिए बाहरी उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता भी देगा। हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को कुछ शर्तें माननी होंगी, जिसकी जानकारी कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं। 

UPSC Combined Geo-Scientist Interview 2024 schedule out: यूपीएससी कंबाइंड-जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू शेड्यूल चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए इंटरव्यू टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपको नए पेज पर Geo-Scientist (Mains) Examination 2024 Interview Schedule ” पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। अब आप शेड्यूल को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

UPSC Combined Geo-Scientist Interview schedule 2024: 14 अगस्त को जारी हुआ था यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मेन एग्जाम रिजल्ट 

यूपीएससी ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट की प्रीलिम्स परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद, मुख्य परीक्षा 22 और 23 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। 14 अगस्त को कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा, 2024 का परिणाम घोषित किया है। अब इंटरव्यू कंडक्ट कराए जा रहे हैं। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।