UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती रिजल्ट जल्द, upsc.gov.in पर चेक कर सकेंगे नतीजे
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के 1930 रिक्त पदों को भरने के लिए 7 जुलाई को सिंगल शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब कभी भी यूपीएससी की ओर से इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होंगे जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयु (UPSC) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के लगभग 2 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूपीएससी जल्द ही इस भर्ती का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से upsc.gov.in पर घोषित कर सकता है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर दर्ज करना होगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के 1930 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से वर्गनुसार अनरिजर्व के लिए 892 पद, ओबीसी के लिए 446 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 193 पद, एससी के लिए 235 पद, एसटी के लिए 164 पद आरक्षित हैं।
कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
- यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में नतीजे ओपन हो जाएंगे।
- अब आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद 7 जुलाई 2024 को एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक एग्जाम संपन्न करवाया गया था। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।यह भी पढ़ें- JPSC Recruitment 2024: झारखंड सहायक वन संरक्षक पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, 10 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई