Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC Prelims 2024: वैलेंटाइन डे पर इजहार नहीं बल्कि भरें IAS परीक्षा का फॉर्म, 1056 पदों के लिए अधिसूचना जारी

UPSC द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न ग्रुप ए सेवाओं में घोषित रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सिविल सेवा परीक्षा से किया जाता है। आयोग द्वारा हर साल की परीक्षा अधिसूचना में भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा की जाती है। इस बार की परीक्षा का आयोजन 1056 पदों पर भर्ती के लिए किए जाने की घोषणा की गई है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 14 Feb 2024 03:18 PM (IST)
Hero Image
UPSC IAS Exam 2024: पंजीकरण 14 फरवरी से 5 मार्च तक अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आज, 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे पर जहां एक तरफ लवर्स अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्ति दिलाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो रही है। वर्ष 2017 में आई राजकुमार राव और कीर्ति खरबंदा की जोड़ी वाली फिल्म 'शादी में जरूर आना' के सत्येंद्र की तरह प्यार में धोखा खाने के बाद IAS की तैयारी शुरू करने की बजाय वैलेंटाइन डे पर सिविल सेवा परीक्षा (UPSC IAS Exam 2024) का फॉर्म भरकर और फिर रणनीति बनाकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं; क्योंकि मोटिवेशन के लिए धोखा खाना जरूरी नहीं है।

यह भी पढ़ें - UPSC Notification 2024: ये हैं 10 बड़ी बातें इस बार की सिविल सेवा परीक्षा अधिसूचना की, 1056 वेकेंसी इस साल

UPSC IAS Exam 2024: अधिसूचना आज हुई जारी

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा 2024 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के संयुक्त प्रारंभिक चरण (UPSC IAS Prelims Exam 2024) के लिए अधिसूचना आज यानी बुधवार, 14 फरवरी को जारी की गई। अधिसूचना जारी होने के बाद इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2024 निर्धारित है। वहीं, UPSC ने इस बार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किए जाने की घोषणा की है।

UPSC IAS परीक्षा 2024 अधिसूचना डाउनलोड लिंक

UPSC IAS Exam 2024: पिछले 3 वर्षों से लगातार बढ़ी थीं रिक्तियों की संख्या

बता दें कि UPSC द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न ग्रुप ए सेवाओं में घोषित रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सिविल सेवा परीक्षा से किया जाता है। आयोग द्वारा हर साल की परीक्षा अधिसूचना में भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा की जाती है। पिछले तीन वर्षों के दौरान सिविल सेवा परीक्षा (UPSC IAS Exam 2024) के लिए घोषित रिक्तियों की संख्या लगातार बढ़ी है। जहां वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 712 रिक्तियां निकाली गई थीं तो वहीं 2022 के लिए 1011 वेकेंसी और 2023 के लिए 1105 पद विज्ञापित किए गए थे। हालांकि, इस साल की परीक्षा के लिए आयोग ने 1056 वेकेंसी निकाली है।

यह भी पढ़ें - UPSC सिविल सेवा परीक्षा एवं भारतीय वन सेवा एग्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन आज होगा जारी, ये रही डिटेल

UPSC IAS Exam 2024: प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन upsconline.nic.in पर

दूसरी तरफ, जो उम्मीदवार इस साल की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC IAS Exam 2024) में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे इसके लिए पंजीकरण से पहले परीक्षा की अधिसूचना UPSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in से डाउनलोड करें और फिर इसमें दिए सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर कैंडिडेट्स को पहले वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) फॉर्म भरना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण (UPSC IAS Exam 2024 Registration) कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग में 122 रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, 29 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म