Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC IFS Mains 2021 DAF II released: यूपीएससी आईएफएस मेंस डीएएफ II फॉर्म रिलीज, 28 अप्रैल तक करें अप्लाई

UPSC IFS Mains 2021 DAF II released उम्मीदवार ध्यान दें कि भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता कैटेगिरी प्रमाणपत्र दिव्यांग प्रमाणत्र (अगर हो तो) अपने साथ लेकर आना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2022 04:26 PM (IST)
Hero Image
UPSC IFS Mains 2021 DAF II released: यूपीएससी आईएफएस मेंस डिटेल्ड अप्लीकेशन फाॅर्म रिलीज हो गया है।

नई दिल्ली, एजुकेशन UPSC IFS Mains 2021 DAF II released: यूपीएससी आईएफएस मेंस डिटेल्ड अप्लीकेशन फाॅर्म रिलीज हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 (Indian Forest Service Main Examination, 2021) के लिए डिटेल्ड अप्लीकेशन फाॅर्म (Detailed Application Form DAF-II) जारी किया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरने वाले हैं, वे upsconline.nic पर जाकर लॉगइन करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह फॉर्म 28 अप्रैल तक शाम 6 बजे तक ही भरे जाएंगे। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म को समय रहते भर दें, क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UPSC IFS Main DAF-II: यूपीएससी आईएफएस मेंस डीएएफ फॉर्म ऐसे करें डाउनलोड

यूपीएससी आईएफएस मेंस डीएएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.in पर जाना होगा। इसके बाद यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ" पर जाएं और आईएफएस मुख्य डीएएफ II लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन लिंक पर क्लिक करें, लॉगिन करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, DAF-II भरने के साथ आगे बढ़ें और सबमिट करें। अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

उम्मीदवार ध्यान दें कि भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाणत्र (अगर हो तो) अपने साथ लेकर आना होगा। बता दें कि UPSC IFS Mains Exam 2021 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक दो पालियों में आयोजित किया गया था। इसके अनुसार, सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक परीक्षा कराई गई थी।