UPSC IFS Mains Admit Card 2024: रिलीज हुए इंडियन फाॅरेस्ट सर्विसेज मेन एग्जाम एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय वन सेवा (आईएफएस) मुख्य परीक्षा 2024 के पहले दिन यानी कि 24 नवंबर 2024 को सुबह के सत्र में जनरल इंग्लिश का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा जबकि दोपहर की शिफ्ट में जनरल नॉलेज विषय की परीक्षा होगी। एक दिन के गैप के बाद 26 नवंबर 2024 को सुबह की पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। फुल शेड्यूल आधिकारिक वेसबाइट पर देखा जा सकता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी ने आईएफएस मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं।
UPSC IFS Mains Exam Admit Card 2024: दो पालियों में होगी आईएफएस मुख्य परीक्षा
यूपीएससी की ओर से भारतीय वन सेवा (आईएफएस) मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आवंटित स्थल पर अपने हॉल टिकट के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी दिखाना होगा।
यूपीएससी की ओर से भारतीय वन सेवा (आईएफएस) मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आवंटित स्थल पर अपने हॉल टिकट के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी दिखाना होगा।
वैलिड फोटोआईडी के तौर पर कैंडिडेट्स पासपोर्ट, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC IFS Mains Admit Card 2024: यूपीएससी आईएफएस मेन एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स आईएफएस मेन एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी आईएफएस मेन्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। एक बार हो जाने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यूपीएससी आईएफएस मेन एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुूंचे। नियमों की अनदेखी करने पर परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री से रोक जा सकता है। इसलिए कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: UPSC Exam Calendar 2025: अप्रैल में NDA और मई में होगी सिविल सेवा परीक्षा, संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी