Move to Jagran APP

UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ये कुछ अजीबोगरीब सवाल, कैंडिडेट्स भी सुनकर रह गए थे हैरान

UPSC Interview अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अहम सूचना है। आज हम आपको इस परीक्षा के अहम पड़ाव यानी कि इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको जानने के बाद निश्चित तौर पर आपको तैयारी से संबंधित कुछ मदद मिल सकेगी। आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 18 Aug 2023 04:17 PM (IST)
Hero Image
UPSC Interview: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार राउंड क्रैक करना आसान नहीं होता है।
एजुकेशन डेस्क। UPSC Interview: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा माना जाता है। साालों तक तैयारी करने के बाद भी कई बार अभ्यर्थी इसे क्लीयर कर नहीं पाते हैं। कभी-कभी तो कैंडिडेट्स UPSC CSE प्रीलिम्स एग्जाम के आगे नहीं बढ़ पाते हैं। वहीं, कभी ऐसी स्थिति भी बनती है कि लोग इंटरव्यू क्लीयर नहीं कर पाते हैं। इस तरह से हर अभ्यर्थी की यूपीएससी की अपनी एक अलग यात्रा है। हालांकि, आज हम आपको सिविल सर्विसेज के इंटव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी, सिचुएशनल और अजीबो-गरीब सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सवालों को सुनने के बाद आज कैंडिडे्टस भी हैरान रह गए थे। आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर।

सवाल: डॉक्टर इज कमिंग आउट ऑफ हिस चेंबर

जवाब: डॉक्टर कभी भी चेंबर से बाहर नहीं आ सकता, क्योंकि वे या तो क्लीनिक में होते हैं या फिर किसी हॉस्पिटल से ही बाहर आएंगे।

सवाल. हम पानी क्यों पीते हैं?

जवाब: मीडिय रिपोर्ट के अनुसार, यह पानी से जुड़ा यह सवाल एक अभ्यर्थी से पूछा गया था। इसका जवाब है कि क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।

सवाल: हम अंतरिक्ष मिशन पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं और हमारे यहां इतनी गरीबी है, आप इसे कैसे देखते हैं?'

इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां से यह सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि दोनों चीजें स्वभाव से प्रतिस्पर्धी नहीं हैं। 1928 में डॉ. सीवी रमन जब समुद्र के पानी के रंग के बारे में जानकारी कर रहे थे तभी उनके मन में रमन स्कैटरिंग का विचार आया था और आज रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी का यूज मेडिकल साइंस समेत अन्य फील्ड में किया जाता है। शोध में निश्चित तौर पर समय लगता है लेकिन इसका फायदा जरूर मिलता है। आप नीचे यह भी ट्वीट भी देख सकते हैं। 

सवाल: दो बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, लेकिन उनके पास टिकट सिर्फ 3 है, फिर भी सबने फिल्म कैसे देख ली ?

उत्तर: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह सवाल एक अभ्यर्थी से पूछा गया था। इसका जवाब है कि, वे कुल मिलाकर 3 तीन लोग थे, जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली।

सवाल: 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?

जवाब: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपीएससी इंटरव्यू में दस रुपये से जुड़ा यह सवाल भी पूछा गया था। इसका जवाब है कि दस रुपए में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा/खरीदूंगी, जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा।