Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC Mains Admit Card 2024 OUT: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

यूपीएससी आईएएस मेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गये हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी का उपयोग करते हुए ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन/ डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर तक संपन्न करवाई जाएगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Fri, 13 Sep 2024 03:34 PM (IST)
Hero Image
UPSC Mains Admit Card 2024 यहां से करें डाउनलोड।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है। जो भी अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करके मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वे अपना प्रवेश पत्र तुरंत ही UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र रजिस्ट्रेशन आईडी/ रोल नंबर दर्ज करके डाउनलोड किया जा सकता है।

दो शिफ्ट में संपन्न होगा एग्जाम

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 0, 21, 22, 28 एवं 29 सितंबर 2024 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक किया जायेगा।

UPSC Mains Admit Card 2024 Link

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और यहां E- Admit Cards में E-Admit Cards for various Examinations of UPSC पर क्लिक करें। अब आपको अगले पेज पर DOWNLOAD लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी/ रोल नंबर के द्वारा लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो अपने एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Exim Bank Recruitment 2024: एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 18 सितंबर से होंगे शुरू