UPSC Prelims 2021: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के क्वेश्चन पेपर को लेकर 17 अक्टूबर तक कराएं आपत्ति दर्ज, जानें संभावित कट-ऑफ
UPSC Prelims 2021 दोनो ही पालियों के पेपर आयोजित किये जाने के बाद यूपीएससी ने क्वेश्चन पेपर को लेकर उम्मीदवारों से आपत्तियों को आमंत्रित करते हुए इसे दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन विंडो कल 10 अक्टूबर 2021 की शाम 6 बजे से ही ओपेन कर दी गयी है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 11 Oct 2021 03:52 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC Prelims 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार, 10 अक्टूबर 2021 को देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 2-2 घंटों की दो पालियो में किया। पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से जनरल स्टडीज (जीएस) की परीक्षा आयोजित की गयी, जबकि दूसरी पाली में सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) का पेपर दोपहर 2.30 बजे से आयोजित किया गया। दोनो ही पालियों के पेपर आयोजित किये जाने के बाद, यूपीएससी ने क्वेश्चन पेपर को लेकर उम्मीदवारों से आपत्तियों को आमंत्रित करते हुए इसे दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन विंडो कल, 10 अक्टूबर 2021 की शाम 6 बजे से ही ओपेन कर दी गयी है।
ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 के जीएस या सीसैट क्वेश्चन पेपर को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर एक्टिव किये गये लिंक से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से इसे दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म-तारीख भरनी होगी। आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2021 (शाम 6 बजे तक) की है।
इस लिंक से कराएं जीएस या सीसैट क्वेश्चन पेपर को लेकर आपत्ति दर्ज
जानें संभावित कट-ऑफदूसरी तरफ, यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार परीक्षा के अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के संभावित कट-ऑफ को लेकर ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। एजुकेशन पोर्टल, जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) के विशेषज्ञों के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में जनरल कैंडीडेट्स के लिए 100.44+5 अंक कट-ऑफ हो सकता है। इसी प्रकार, EWS उम्मीदवारों के लिए 90+5, OBC कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 98.22+5, SC उम्मीदवारों के लिए 84.88+5 और ST कटेगरी के लिए 83.11+5 कट-ऑफ रहने की उम्मीद है। पिछले वर्षों के कट-ऑफ इस लिंक से देखें।