इस तारीख तक आ सकता है UPSC Prelims 2023 रिजल्ट, देखें GS और CSAT Answer Key और जानें कितना हो सकता है Cut-Off
UPSC Prelims 2023 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा के संयुक्त प्रारंभिक चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा (यूपीएससी प्रिलिम्स 2023) के नतीजों की घोषणा जून के दूसरे सप्ताह में की जा सकती है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 30 May 2023 04:23 PM (IST)
UPSC Prelims 2023 GS, CSAT Answer Key and Cut-Off: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 के संयुक्त प्रारंभिक चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा (यूपीएससी प्रिलिम्स 2023) का आयोजन बीते रविवार, 28 मई 2023 को किया। पिछले वर्ष के 11.52 लाख से मुकाबले इस बार अधिक संख्या में 12 लाख (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक) उम्मीदवार सम्मिलित हुए। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा दो-दो घंटों की दो पालियों में आयोजित की गई, जो कि सुबह 9.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू हुईं। परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों की मिली प्रतिक्रिया के मुताबिक जहां पहला पेपर 1 यानी जनरल स्टडीज (GS) के कुछ क्वेश्चन आसान थे तो कई मध्यम से कठिन स्तर के रहे। वहीं पेपर 2 यानी सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूट टेस्ट (CSAT) मध्य कठिनाई स्तर के रहे।
यह भी पढ़ें - UPSC Prelims 2023 Question Paper: यूपीएससी प्री एग्जाम हुआ संपन्न, यहां से प्राप्त करें क्वेश्चन शीट
UPSC Prelims 2023: इस तारीख तक आ सकता है रिजल्ट
सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संयुक्त आयोजन के बाद अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पहले चरण में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी प्रधान (लिखित परीक्षा) के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की जानी है। आयोग ने इस सूची को जारी करने के तिथि का औपचारिक एलान नहीं किया है। हालांकि, पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो परिणाम 17वें दिन जारी किए गए थे। ऐसे में जबकि यूपीएससी ने इस बार प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की तो परिणाम जून 2023 में 12 से 14 तारीख के बीच घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट, upsc.gov.in पर नजर रखें।UPSC Prelims 2023: GS और CSAT Answer Key जागरणजोश पर करें चेक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए को यूपीएससी प्रिलिम्स 2023 ऑफिशियल आंसर-की को अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद करेगा। दूसरी तरफ, विभिन्न कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ एजुकेशन पोर्टल, JagranJosh.com द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के अनाधिकारिक उत्तर-कुंजी जारी किए गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार जागरणजोश पर नीचे दिए डायरेक्ट लिंस से UPSC Prelims 2023 GS और CSAT आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC Prelims 2023: GS और CSAT Answer Key डाउनलोड लिंक
UPSC Prelims 2023: कितना हो सकता है Cut-Off?
एजुकेशन पोर्टल जागरणजोश डॉट कॉम के परीक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक अनारक्षित वर्गों के लिए इस बार कट-ऑफ 94 से 99 अंक के बीच रह सकता है। वहीं, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 79+5 अंक, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 75+5 अंक, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 83+5 अंक और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 91+5 अंक हो सकता है।