Move to Jagran APP

UPSC Prelims 2024: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई संपन्न, एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स का ऐसा रहा रिस्पॉन्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा का आयोजन आज दो शिफ्ट में करवाया गया है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 430 तक आयोजित की गई है। एग्जाम खत्म होने के बाद आप यहां से प्रश्न पत्र का स्तर एवं अभ्यर्थियों का परीक्षा को लेकर रिस्पॉन्स जान सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 16 Jun 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
UPSC Prelims 2024 Exam Analysis यहां से कर सकते हैं चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) 2024 का आयोजन आज यानी 16 जून को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से 4:30 तक संपन्न करवाया गया है।

अब पहली एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा संपन्न समाप्त हो चुकी है। एग्जाम संपन्न होने के बाद बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों का रिएक्शन/ रिस्पॉन्स नॉर्मल रहा है। अभ्यर्थियों के अनुसार इस वर्ष का प्रश्न पत्र मीडियम स्तर का रहा है। 

कैसा रहा प्रश्न पत्र का स्तर

यूपीएससी की ओर से पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:30 पर और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 4:30 बजे संपन्न हो गई है। स्टूडेंट्स से हुई बातचीत से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष का प्रश्न पत्र न ही ज्यादा सरल एवं न ही ज्यादा कठिन होकर मध्यम स्तर का रहा है। 

एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा में दो शिफ्ट में दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे। पहली शिफ्ट की परीक्षा में सामान्य अध्ययन (जीएस) का प्रश्न पत्र हल करने के लिए दिया जाएगा वहीं दूसरी शिफ्ट में जनरल स्टडीज II (CSAT) का आयोजन किया जाएगा। सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न तो सीसैट में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों के लिए निर्धारित है जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UPSC Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, एग्जाम गाइडलाइंस का रखें विशेष ध्यान