UPSC Result Prelims 2024 OUT: सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन प्रीलिम रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से चेक करें रोल नंबर
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) एग्जाम का आयोजन 16 जून को देशभर में करवाया गया था जिसमें इस वर्ष 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों को अपने नतीजे जारी होने का इंतजार है जो आज खत्म हो गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित 80 शहरों में 16 जून 2024 को दो शिफ्ट किया गया था। इस एग्जाम में इस वर्ष 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। इन सभी अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार था जो आज यानी 1 जुलाई 2024 को खत्म हो गया है। यूपीएससी की ओर से नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किये गए हैं।
इन स्टेप्स से चेक करें नतीजे
-
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे नतीजे
-
यूपीएससी प्रीलिम रिजल्ट जारी होने के बाद आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्हाट्स न्यू में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
- अब आप पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी ध्यान रखें कि जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा केवल वे भी भर्ती के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।