Move to Jagran APP

UPSC और SSC की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ये हैं पार्ट टाइम जॉब के ऑप्शन, करें चेक

UPSC SSC Exam कंटेट राइटिंग भी उम्मीदवारों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर आपको लिखने का शौक है तो आपने टाइम के अनुसार इसके लिए वक्त निकाल सकते हैं। तमाम मैगजीन डिजिटल साइट्स सहित अन्य संस्थानों में कंटेट राइटर की डिमांड रहती है। इससे आप अपनी सुविधा के अनुसार आर्टिकल लिखकर अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 27 Sep 2023 04:36 PM (IST)
Hero Image
UPSC, SSC Exam: UPSC और SSC की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ये हैं पार्ट टाइम जॉब के ऑप्शन
एजुकेशन डेस्क। UPSC, SSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा को लेकर युवाओं में भारी क्रेज है। लाखों कैंडिडेट्स आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने की चाहत में हर साल देश की मुश्किल परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि, कई बार इस परीक्षा की तैयारी करने में लंबा वक्त लग जाता है। इसके चलते कई बार अभ्यर्थियों को फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजरना पड़ता है। यही स्थिति केवल यूपीएससी कैंडिडेट्स के सामने आती है, बल्कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को पॉकेट मनी के लिए परेशान होना पड़ता है, क्योंकि SSC की ओर से सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम को क्रैक करने में भी कई बार उम्मीदवारों को लंबा समय लगता है। इसलिए आज, इन सभी उम्मीदवारों की समस्या को सुलझाने के लिए कुछ ऐसे पार्ट टाइम जॉब विकल्पों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिनसे वे अपना खर्चा खुद निकाल सकते हैं।

ट्यूशन

अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो या फिर एसएससी की तैयारी करने के साथ-साथ कैंडिडेट्स चाहें तो ट्यूशन भी पढ़ा सकते हैं। इसके लिए पहले आप अपनी स्टडी का टाइमटेबल बना लीजिए और इसके बाद आपके पास, जो भी कुछ घंटो का वक्त बच रहा है। आप पढ़ाने के लिए वक्त निकाल सकते हैं। सिर्फ यह ध्यान रखें कि, आपकी पढ़ाई प्रभावित न हो। इससे आपको काफी हद तक आर्थिक रुप मदद मिलेगी।

कंटेट राइटिंग

कंटेट राइटिंग भी उम्मीदवारों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर आपको लिखने का शौक है तो आपने टाइम के अनुसार इसके लिए वक्त निकाल सकते हैं। तमाम मैगजीन, डिजिटल साइट्स सहित अन्य संस्थानों में कंटेट राइटर की डिमांड रहती है। इससे आप अपनी सुविधा के अनुसार आर्टिकल लिखकर अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं।

लैंग्वेज टीचर

आप चाहें तो लैंग्वेज टीचर भी बन सकते हैं। अगर आपके पास किसी भाषा में निपुणता है तो आप उस लैंग्वेज की क्लास अपने समय के हिसाब से आप ले सकते हैं। यह भी आपकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम को काफी हद तक कम कर सकता है।

यह भी पढ़ें: UPSC: बिना कोचिंग के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की करनी है तैयारी तो ये टिप्स करेंगे मदद, करें चेक