UPSC: तेलंगाना सरकार ने यूपीएससी प्रीलिम में सफल अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का किया एलान
भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस (सिविल सेवा) प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले तेलंगाना राज्य के उम्मीदवारों को राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाने की घोषणा की गई है। इस राशि को देने का मकसद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना और मेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए मदद देना है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी प्रीलिम 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है। ऐसे अभ्यर्थी जो तेलंगाना राज्य के तहत आते हैं और यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त कर चुके हैं उनके लिए बेहतरीन खबर है। तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इन उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने और मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए 1 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। यह राशि राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना के अंतर्गत वितरित की जाएगी। इसका मुख्य मकसद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना है।
किसे मिलेगी राशि
यह राशि उन सभी उम्मीदवारों को दी जाएगी जो यूपीएससी प्रिलिमिनरी एग्जाम में सफलता प्राप्त कर चुके हैं बशर्ते उम्मीदवारों की पारिवारिक आयु 8 लाख रुपये वार्षिक से कम होनी चाहिए। जाति/ कैटेगरी का किसी भी प्रकार से कोई भी बंधन नहीं है। अभ्यर्थी का तेलंगाना राज्य को निवासी होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड सरकारी पॉलिटेक्निक में लेक्चरर और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई