UPSSSC PET 2024: यूपीएसएसएससी पीईटी नोटिफिकेशन पर जल्द अपडेट आने की संभावना, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET 2024) के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ यूपीएसएसएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आपको बता दें कि इस परीक्षा का स्कोर कार्ड एक साल के लिए वैलिड होता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रति वर्ष राज्य में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए सितंबर माह तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है लेकिन इस वर्ष यह इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीएसएसएससी की ओर से अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है।
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही यूपीएसएसएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आपको बता दें कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का स्कोर कार्ड एक वर्ष के लिए मान्य होता है।
कौन कर सकेगा आवेदन
इस परीक्षा में भाग लेने से अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य में निकलने वाली ग्रुप बी व ग्रुप सी पदों पर निकलने वाली भर्तियों में भाग लेने के लिए पात्र हो जाते हैं। इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी भी इसमें शामिल होने लिए आवेदन कर पाएंगे।आयु सीमा
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, हालांकि ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।