UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश पीईटी के 25 लाख उम्मीदवारों के लिए अलर्ट, आंसर-की आपत्तियां आमंत्रित
UPSSSC PET Answer Key 2022 यूपीएसएसएससी ने यूपी पीईटी 2022 के लिए 20 अक्टूबर को जारी प्रोविजिनल आंसर-की आपत्तियां 12 दिसंबर को नोटिस जारी करते हुए आमंत्रित की हैं। उम्मीदवार 22 दिसंबर तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 10:25 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। UPSSSC PET Answer Key 2022: यूपी पीईटी 2022 में सम्मिलित हुए 25 लाख उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के लिए जारी की गई अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों पर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया है। आयोग द्वारा सोमवार, 12 दिसंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी द्वारा जारी प्रोविजिनल आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इसे आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2022 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2022 निर्धारित की है।
UPSSSC PET आंसर-की 2022 पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए डायरेक्ट लिंकबता दें कि इससे पहले यूपीएसएसएससी ने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के लिए अनौपचारिक आंसर-की 20 अक्टूबर को जारी की थी। आयोग ने परीक्षा के 15 व 16 अक्टूबर की तारीखों पर दो-दो पालियों में आयोजन के बाद चार दिनों में ही चारों पालियों के लिए आंसर-की जारी कर दिए थे। इसके बाद आयोग द्वारा इन उत्तर-कुंजियों पर आपत्तियां आमंत्रित की जानी थी, जिसे यूपीएसएसएससी ने अब जाकर 12 दिसंबर दिसंबर को नोटिस जारी करते हुए आमंत्रित की हैं।
यह भी पढ़ें - UPSSSC PET Answer Key: यूपी पीईटी 15 व 16 अक्टूबर की दोनों पालियों के आंसर-की जारी, इन 4 लिंक से करें डाउनलोडउत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में वर्ष 2023-24 के दौरान होने वाली समूह ग भर्तियों के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा की योजना के अंतर्गत यूपीएसएसएससी ने पीईटी का वर्ष 2021 पहली बार आयोजन के बाद इस साल दूसरी बार आयोजित की। इस परीक्षा के लिए करीब 37 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, परीक्षा में 25 लाख से अधिक उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे।
यह भी पढ़ें - UPSSSC Jr. Assistant Recruitment 2022: 1262 पदों की यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए आवेदन 14 दिसंबर तक, ऐसे करें अप्लाईउम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उनसे प्राप्त आपत्तियों की सम्बन्धित विषयों के विशेषज्ञों से समीक्षा कराए जाने के बाद प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के लिए अंतिम उत्तर-कुंजी और इसी के अनुसार नतीजों की घोषणा यूपीएसएसएससी द्वारा की जानी है।
यह भी पढ़ें - SSC CHSL Notification 2022: 4500 रिक्तियों के साथ जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन 4 जनवरी तक