UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं, इस कारण बढ़ी पिछले वर्ष की वैधता अवधि
UPSSSC PET Result 2022 यूपीएसएसएससी ने पिछले वर्ष की उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए जारी प्रमाण-पत्र की वैधता अवधि 27 अक्टूबर से बढ़ाकर 8 जनवरी 2023 कर दी है। हालांकि आयोग ने इस साल की परीक्षा के परिणाम अपडेट जारी नहीं किया है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 10:03 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSSSC PET Result 2022: यूपीपीईटी 2022 नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के आयोजन के एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीदवार यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022 को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ व मुक्खमंत्री कार्यालय, आदि से गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि आयोग द्वारा यूपी पीईटी 2022 का आयोजन पिछले माह के दौरान 15 व 16 अक्टूबर को किया गया था।
UPSSSC PET Result 2022: इस कारण बढ़ी पिछले वर्ष की यूपी पीईटी प्रमाण-पत्र की वैधता अवधि
दूसरी तरफ, यूपीएसएसएसी ने पिछले वर्ष की आयोजित पीईटी में सफल घोषित उम्मीदवारों को जारी किए गए प्रमाण-पत्र की वैधता अवधि को बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा 18 नवंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक यूपीपीईटी 2021 सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 27 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी, जिसे बढ़ाकर 8 जनवरी 2023 तक या इस साल की परीक्षा के लिए घोषित होने वाले यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022 तक, दोनों में से जो भी बाद में हो, तक बढ़ा दिया है। साथ ही, आयोग की इसी सूचना के मुताबिक ही यूपी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की वर्तमान में चल रही तीन भर्तियों की मुख्य परीक्षा के मद्देनजर वैधता अवधि को बढ़ाया गया है। इन भर्तियों में मोहर्रिर मुख्य परीक्षा, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा और कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा शामिल हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए एक ही प्रारंभिक परीक्षा यानि पीईटी 2022 का आयोजन यूपीएसएसएससी द्वारा अक्टूबर के मध्य में दो दिनों में किया गया। इस परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, परीक्षा दो दिनों की कुल चार पालियों में 25 लाख से अधिक उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। ये उम्मीदवार अब यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं।