UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट का 25 लाख उम्मीदवारों का इंतजार इस सप्ताह हो सकता है समाप्त
UPSSSC PET Result 2022 उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के नतीजों का इंतजार इसमे सम्मिलित 25 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों को यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 के अंतर्गत स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से वे आयोग की समूह ग भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 16 Jan 2023 08:36 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। UPSSSC PET Result 2022: उत्तर प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों का यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 का इंतजार इस सप्ताह समाप्त हो सकता है। यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में इस साल होने वाली समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि यूपीएसएसएससी द्वारा अक्टूबर 2023 मध्य में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग द्वारा यूपी पीईटी 2022 रिजल्ट की घोषणा आज, 16 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कभी भी की जा सकती है। ऐसे में उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर देख सकेंगे और अपना यूपी पीईटी स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।
UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट का इंतजार 25 लाख उम्मीदवारों को
बता दें कि यूपीएसएसएससी ने यूपी पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया था। इस परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, उत्तर प्रदेश पीईटी 2022 के आयोजन की दोनों ही तारीखों पर आयोजित विभिन्न पालियों में कुल 25 लाख से अधिक उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की अनौपचारिक आंसर-की 13 दिसंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 22 दिसंबर 2022 तक आमंत्रित किया गया था। इसके बाद, यूपीएसएसएससी ने संशोधित आंसर-की को हाल ही में 10 जनवरी 2023 को जारी किया। इस क्रम में अब माना जा रहा है कि आयोग द्वारा अब यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट कब होगा रिलीज, यहां जानें
UPSSSC PET Result 2022: पीईटी रिजल्ट की घोषणा तक पिछले साल का स्कोर कार्ड रहेगा वैलिड
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि UPSSSC यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतर्गत उन्हें पीईटी स्कोर कार्ड जारी करेगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों यूपी सरकार के विभिन्न विभागों की आयोग द्वारा की जाने वाली भर्ती के लिए सीधे मुख्य परीक्षा/कौशल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, जब तक उत्तर प्रदेश पीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा नहीं होती है तब तक उम्मीदवार पिछले साल के स्कोर कार्ड के आधार पर आवेदन कर सकेंगे। इस सम्बन्ध ने आयोग ने 18 नवंबर 2022 को सूचना जारी की थी वर्ष 2021 की पीईटी का स्कोर कार्ड 27 अक्टूबर तक वैलिड था, जिसकी वैधता को 8 जनवरी 2023 तक या यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा तक, दोनों में से जो भी बाद में हो, बढ़ाई जाती है।
यह भी पढ़ें - UPSSSC PET Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं, इस कारण बढ़ी पिछले वर्ष की वैधता अवधि