UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में फीमेल हेल्थ वर्कर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 हजार+ पदों के लिए आवेदन 28 अक्टूबर से
उत्तर प्रदेश में फीमेल हेल्थ वर्कर के 5272 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 27 नवंबर निर्धारित है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल अभ्यर्थी इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूपीएसएसएससी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 5272 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 27 नवंबर 2024 तक पूर्ण की जा सकेगी। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा।
आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही महिला उम्मीदवार ने 10+2 उत्तीर्ण करने के साथ ही ANM सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। उम्मीद्वारका यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होना आवश्यक है।
आयु सीमा
फीमेल हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जायगे।UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।